मुरादाबाद : लघुशंका के समय वाहन लूटने वालों ने कार में मारी टक्कर, जमकर पीटे गए...जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। सफर के बीच रास्ते में वाहन खड़ा कर लघुशंका कर रहे चालक के छोटा हाथी को उचक्के लेकर फरार हो गए। इस दौरान तीन उचक्कों में एक व्यक्ति वाहन चालक के तमंचा लगा दिया तो वह शोर भी नहीं मचा पाया। मौके से वाहन चोरी होने के बाद स्कूटी सवार उचक्का भी भाग निकला। वाहन चोरी होने परेशान सुहेब ने बाइक सवार एक राहगीर को रोककर पूछने का प्रयास किया तो उसने बताया कि आगे एक छोटा हाथी ने कार में टक्कर मार दी है। वहां भीड़ उसे पीट रही है। सूचना पाकर सुहेब मौके पर पहुंचा तो उसने तुरंत थाने पर खबर दी। कुछ ही देर में पुलिस आ गई और छोटा हाथी को चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को दबोच लिया। 

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल के पास की है। सुहेब छोटा हाथी से डिलारी से दिल्ली रोड पर जवाहर हीरो एजेंसी जा रहा था। इसी दौरान उसने अपने वाहन को मार्ग किनारे कर लघुशंका करने लगा। तभी सामने से स्कूटी पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों में दो लोग उतरे और उसके वाहन को स्टार्ट कर चल पड़े। सुहेब शोर मचाने लगा तो स्कूटी सवार एक व्यक्ति ने उसके तमंचा लगाकर जान से मार देने की धमकी दी।

कुछ देर बाद वह भी स्कूटी से निकल गया। सुहेब ने बताया कि बाइक सवार अमीर उसकी पहचान वाले थे तो उसने उनसे अपने वाहन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ दूरी पर छोटा हाथी से कार की टक्कर हुई है। वहां मौके पर भीड़ है और छोटा हाथी पर सवार दोनों व्यक्तियों को लोग पीट रहे हैं। मौके पर पहुंचे सुहेब ने छोटा हाथी लूटने वालों काे देखकर पुलिस को फोन किया। जिस पर अगवानपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में दीपू व उमेश हैं।दीपू मोरा की मिलक और उमेश संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी बरताल का रहने वाला है।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि इन दोनों ने पूछताछ में बताया है कि स्कूटी से फरार होने वाला उनका साथी बंटी पुत्र धर्मवीर है, जो माेरा की मिलक का ही रहने वाला है। इसी के पास तमंचा था। दरोगा ने बताया कि बंटी फरार है, जबकि दीपू व उमेश को जेल भेज दिया गया है।

उधर, नागफनी थाना क्षेत्र के किसरौल गांव के सुहेब पुत्र इस्लाम ने इस घटना के मामले में तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सुहेब ने बताया कि वह छोटा हाथी का चालक है, जबकि उसके मालिक लाइनपार के विकास सैनी हैं। छोटा हाथी काे पुलिस ने सिविल लाइन थाने में खड़ा कराया है। कार से टक्कर होने पर छोटा हाथी के आगे का शीशा, गेट टूट गया है। वाहन के सामने की चेचिस क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अंबाला में किसान आंदोलन समाप्त, अभी पटरी पर नहीं चढ़ा ट्रेनों का संचालन

संबंधित समाचार