बरेली: बुद्ध को साक्षी मानकर 12 जोड़ों ने सात जन्मों का साथ निभाने का लिया वचन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। मौर्य विकास संस्था ने रविवार को संजय कम्युनिटी हॉल में 16वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

इस दौरान मौर्य समाज के 12 जोड़ों की बरात बारी बारी से पहुंची। सभी का रीति रिवाज से सामूहिक रूप से विवाह किया गया। सभी ने गौतम बुद्ध को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई।

कार्यक्रम में नव दंपतियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, भाजपा के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। इस दौरान संतोष गंगवार ने कहा कि मौर्य समाज ने छात्रावास का विकास करके और समाज के कमजोर वर्ग कि निरंतर विवाह कराकर लोक कल्याण का उत्कृष्ट कार्य किया है।

संस्था के अध्यक्ष शिशुपाल मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री ज्ञानेश शाक्य, डॉ. सौदान सिंह शाक्य, राजेश मौर्य, सर्वेश शाक्य, मंगन मौर्य, गीता मौर्य, रणजीत सिंह कुशवाहा, दाता राम मौर्य, नरेश पाल मौर्य, बाबू राम मौर्य, डॉ एमएल मौर्य, शैलेश मौर्य, चन्द्र पाल मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली:कानपुर शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए छात्र ने किया शोध

संबंधित समाचार