बरेली: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आज कार्तिक पूर्णिमा होने पर बदांयू रोड स्थित रामगंगा के घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुबह चार बजे से ही घाट पर स्नान करने के लिए लोग आने-जाने लगे थे।

जिले के आसपास के गांव व कस्बे से सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। स्नान करने के बाद लोग मेले का आंनद ले रहे थे। दूर-दूर तक भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। मेले में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों पर लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे थे।

गुड़िया-गुड्डा और चखरी लहडू की जमकर हो रही थी खरीदारी
जहां मेले में बड़ो की जरूरत की दुकान लगी थीं। वहीं बच्चों के लिए भी कई तरह की दुकान आकर्षक का केंद्र बनी थीं। जिसमें बच्चों के खिलौने जैसे लहडू, पहिये वाली चखरी और गुड्डे, गुड़िया आदि प्रमुख थे। बच्चे इनकी जमकर खरीदारी कर रहे थे।

चाट-पकौड़ी, जलेबी और फ़ास्ट फूड पर लोगों की भीड़
मेले में समोसे जलेबी, चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड के स्टाल भी लगे थे। मेले में आए लोग जमकर इनका आनंद उठा रहे थे। वह अपने घर के लिए भी जलेबी ,समोसे पकौड़ी ले जा रहे थे।

बदांयू रोड पर वाहन के आवागमन से जाम की स्थिति पैदा हो गई
बदांयू रोड पर जब से मेल शुरू हुआ है तब से बड़े वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन उसके बाद भी मेले में आने जाने वाले वाहनों की वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को संभालती नजर आई।

घोड़ों की दौड़ बनी आकर्षण का केंद्र
मेले में घोड़ों का नखासा भी लगा हुआ था, जिसमे बरेली ही नहीं अन्य जनपदों से लोग अपने घोड़ों को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान वहां हो रही घोड़ों की दौड़ आकर्षक का केंद्र बनी हुई थी। जिसे देखकर लोग जमकर ताली बजा रहे थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: आठ ट्रेनों से कार्तिक पूर्णिमा पर पहुंचे रामगंगा घाट


संबंधित समाचार