मराठवाड़ा: मूसलाधार बारिश से एक व्यक्ति सहित 32 जानवरों की मौत
छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बेमौसम मूसलाधार बारिश से संभाग के विभिन्न हिस्सों में एक व्यक्ति की जान गयी और नौ घरेलू पशुओं तथा 23 छोटे जानवरों की मौत हो गयी है। संभागीय आयुक्त के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने कहा- अगर BRS सत्ता में आई तो करेगी 'फार्महाउस' से शासन
उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के तक 107 राजस्व क्षेत्रों में करीब 40.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई और अभी भी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश जारी है। हिंगोली जिले में वर्षा से जुड़ी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा, दो बकरियों सहित तीन छोटे जानवरों की मौत हो गई। जालना जिले तीन घरेलू जानवर और 15 भेड़ों की मौत हो गई।
छत्रपति संभाजीनगर जिले में चार गाय, एक बैल और तीन बकरियों सहित पांच घरेलू पशुओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नांदेड जिले में बारिश के दौरान एक भैंस और दो बकरियों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया कि कई जगहों पर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, बेमौसम वर्षा से क्षेत्र में जल संसाधनों को रिचार्ज करने में मदद मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - बंगाल: अलीपुरद्वार में मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत
