Kanpur News: रात के अंधेरे में हो रही थी सड़क खोदाई, महापौर प्रमिला पांडेय ने छापा मारकर रुकवाया काम
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने सड़क खोदाई का छापा मारकर काम रुकवा दिया।
कानपुर के जनरलगंज जोन एक में बिना अनुमति रात के अँधेरे में हुई खोदाई कार्य को महापौर प्रमिला पांडेय ने रुकवा दिया। इसके साथ ही ठेकेदार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
कानपुर, अमृत विचार। जनरलगंज जोन एक में बिना अनुमति रात के अँधेरे में हुई खोदाई कार्य को महापौर प्रमिला पांडेय ने रुकवा दिया। इसके साथ ही ठेकेदार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर महापौर प्रमिला पांडेय ने सोमवार सुबह-सुबह औचक निरीक्षण करके सड़क की खुदाई कर रहे लोगों को मौके पर पकड़ा।
महापौर ने ठेकेदार से अनुमति पत्र दिखाने को कहा जिस पर वह बगलें झांकने लगा। नाराज महापौर ने तत्काल मौके पर जनरलगंज थाने की पुलिस को बुला लिया और आरोपी ठेकेदार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महापौर ने इस मामले में जोनल प्रभारी जोन एक को आरोपी ठेकेदार के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।
महापौर ने कहा शहर में सड़क की खुदाई पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है बावजूद इसके जनरल गंज में रात के अंधेरे में सड़क की खुदाई हो रही थी, स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी जिस पर उन्होंने सुबह-सुबह मौके पर पहुंचकर सड़क की खुदाई को पकड़ा और उनको पुलिस के सुपुर्द किया।
महापौर चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के जो भी ठेकेदार सड़क की खुदाई करेगा उसके खिलाफ न केवल कानूनी कार्रवाई की जाएगी बल्कि भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MBBS Student Murder: बाबा ने साहिल पर लिखी किताब, इच्छा थी नाती बने डॉक्टर, लेकिन अरमान रह गए अधूरे…
