बरेली: सड़क निर्माण कर रहे कर्मचारियों पर हमला, मशीन भी फेंकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत बाईपास से वनखंडी नाथ मंदिर तक बीडीए करा रहा है काम

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास से वनखंडीनाथ मंदिर तक बीडीए सड़क का काम करा रहा है। यहां काम करने मजदूरों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बीडीए के जेई की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बीडीए के अवर अभियंता अमर सहाय के मुताबिक पीलीभीत बाईपास से वनखंडीनाथ मंदिर तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह काम ठेकेदार वीके गिरि की कंपनी कर रही है। 26 नवंबर को कार से एक व्यक्ति आया और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी से पूछने लगा कि किससे पूछकर यह काम किया जा रहा है। नितिन ने जब बताया तो उसे पीटा और भाग गया। इसके बाद वह 8-10 लोगों के साथ दोबारा आया और ऑटो लेवल मशीन को फेंक दिया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसके बाद निर्माण कार्य करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: गुरु नानकदेव के 554वें प्रकाश पर्व पर बिशप मंडल कॉलेज के मैदान पर सजा मुख्य दीवान, मत्था टेकने वालों का लगा तांता

संबंधित समाचार