बहराइच: प्रेमी-प्रेमिका ने घर में फंदा लगाकर दे दी जान, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कौड़हा गांव निवासी प्रेमी और विवाहित प्रेमिका ने अपने-अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बौंडी थाना क्षेत्र के कौड़हा गांव निवासी मोहित वर्मा (22) पुत्र केशव राम का प्रेम प्रसंग पड़ोसी विवाहित महिला से चल रहा था।

मंगलवार रात को किसी बात को लेकर महिला के जेठ ने अपने भाई के पत्नी की पिटाई कर दी। साथ में जेठ की पत्नी ने भी विवाहिता को मारा पीटा। इसके बाद मोहित से प्रेम प्रसंग करने की उलाहना दी। इससे क्षुब्ध महिला रात नौ बजे घर में गई और उसने फंदा लगाकर जान दे दी।

महिला के फांसी लगाने पर जेठ भग्गू ने प्रेमी मोहित को फंसाने की धमकी दी। इससे मोहित डर गया। उसने अपने घर जाकर तीन मंजिला मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया। एक दूसरे के परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

महिला को है डेढ़ वर्ष का बेटा

प्रेम करने वाली 25 वर्षीय महिला को डेढ़ वर्ष का बेटा भी है। साथ ही दोनों का मकान आस पड़ोस में स्थित है। दो मौत से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें: ताजमहल के सफेद संगमरमर पर लग रहे हरे दाग, एएसआई की टीम करा रही साफ, बिल्डिंग का रंग फीका पड़ने से मचा हड़कंप!

संबंधित समाचार