लखनऊ: विधानसभा में यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- इनकी सरकार में बैठे हैं दलाल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। प्रदेश के हर अस्पताल में इनकी सरकार में दलाल बैठे हुए हैं। जो प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को ले जाने का काम करते हैं।

सपा मुखिया ने कहा कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और मेडिकल कॉलेज में सरकार जानबूझकर सरकारी व्यवस्थाओं को इसलिए खत्म कर रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की जो जिम्मेदारी है कि गरीब को सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल जाए, वो जिम्मेदारी सरकार नहीं निभा रही है। सुनने में आ रहा कि सरकार जो मेडिकल कॉलेज बनवाने का दावा कर रही है उन्हें प्राइवेट हाथों में बेचने वाली है। ये सिर्फ प्राइवेट लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है। वहीं इनकी सरकार में हर अस्पताल में दलाल बैठे हुए हैं जो प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को ले जाते हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही हैं। लोगों को इमरजेंसी में एडमिट नहीं किया जा रहा है। दलालों की मदद से उन्हें प्राईवेट अस्पताल भेजा जा रहा है। हाल ही में भाजपा के पूर्व सांसद अपने बेटे को लेकर पीजीआई लखनऊ आए थे। उनके बेटे को इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:-गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करेगी सरकार: लक्ष्मी नारायण

संबंधित समाचार