रामपुर: किसान नेता की गिरफ्तारी पर भड़के किसानों ने कोयला टोल प्लाजा का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भोट, अमृत विचार। दिल्ली एयरपोर्ट में भाकियू( टिकैत) के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह को गिरफ्तार किए जाने की सूचना पर रामपुर में भी किसानों में रोष फैल गया। रिहाई की मांग को लेकर आक्रोशित भाकियू पदाधिकारियों ने कोयला टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया। दो घंटे तक धरने पर बैठने के बाद किसान नेता की रिहाई की सूचना पर आक्रोशित किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।  

दिल्ली एयरपोर्ट पर  दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात राष्ट्रीय महासचिव को गिरफ्तार कर लिया। किसान नेता की गिरफ्तारी का मैसेज पूरे देश में फैल गया। मंडल प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों से टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन के निर्देश दिए। हाईकमान का मैसेज मिलते ही भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में जिले भर के कार्यकर्ता बुधवार की सुबह कोयला टोल प्लाजा पर पहुंच गए।

दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर नारेबाजी के रोड जाम कर टोल प्लाजा परिसर में धरने पर बैठ गए। किसानों द्वारा कोयला टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन व धरने की बैठने की सूचना पर भोट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।

करीब दो घंटे बाद मंडल प्रभारी  ने किसान नेता को दिल्ली पुलिस द्वारा रिहा करने का संदेश दिया। किसान नेता को रिहा करने की सूचना पर धरने में बैठे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसके बाद प्रदेश महासचिव ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।

धरना-प्रदर्शन करने वालों में यह लोग रहे मौजूद
इरफान हसन,सुभाष चंद्र शर्मा,मोहम्मद हाफिज अय्यूब,नल सिंह,मोहम्मद तालिब, इरफान, तौकीर, मित्रपाल, छत्रपाल, राजकुमार, मुस्तकीम, राजेश गंगवार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रामपुर : सड़क हादसे में चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार