वाराणसी : घर में मिला 54 वर्षीय महिला का कंकाल, बेटियों ने नहीं कराया अंतिम संस्कार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। लंका थाना के सामनेघाट मदरवा निवासी ऊषा त्रिपाठी (52 वर्ष) की लंबी बीमारी के बाद दिसंबर 2022 में मौत हो गई थी। उनके पति दो साल पहले ही घर छोड़कर चले गए और पत्नी की मौत के बाद भी घर नहीं आए। उनकी दो बेटियां पल्लवी त्रिपाठी (27) और वैश्विक त्रिपाठी (18) ने मां की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी नहीं कराया और शव को कमरे में बंदकर रख दिया। 

बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से दोनों घर से नहीं निकल रही थीं और घर का दरवाजा बंद था। इस पर पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा काफी देर खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। इस पर लंका पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर खटखटाने के बाद जब मकान का दरबाजा नहीं खुला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। एक कमरे में जाकर देखा तो कंकाल पड़ा था। वहीं दोनों बेटियां भी एक कमरे में बैठी मिलीं। सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवतियों को अभरिक्षा में ले लिया है। वहीं घटना की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : सीओपी फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक बढ़ी

संबंधित समाचार