प्रयागराज : सीओपी फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी व बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 5 वर्ष से अधिक अवधि से प्रैक्टिस कर रहे  सीओपी धारक प्रत्येक अधिवक्ता को अपने सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) को रिन्यू कराना अति आवश्यक है। वेरिफिकेशन, डिक्लेरेशन, री-इश्यू फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 30 नवंबर 2023 निश्चित की गई थी, जिसे सदस्यों व बार संघ के पदाधिकारियों के अनुरोध पर अंतिम रूप से दिनांक 11 दिसंबर 2023 तक के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बढ़ा दिया गया है। जिन अधिवक्ताओं ने अभी तक अपना फार्म जमा नहीं किया है, उन्हें अगली तिथि तक अपना फार्म जमा कर देना है, जिससे समय से शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर सीओपी निर्गत किया जा सके। 

इसके साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि जो अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से अपना फॉर्म कार्यालय में जमा करना चाहते हैं,वह कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अंतिम तिथि के बाद फार्म जमा करने पर 100 रुपए अतिरिक्त विलंब शुल्क देय होगा। यह जानकारी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ द्वारा जारी की गई है। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रेस) अमरेंदु सिंह ने जानकारी दी है कि अधिवक्तागण अपना फॉर्म हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 के पास स्थित काउंटर नंबर 13 और 14 पर भी जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में डॉ अखलाक की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

संबंधित समाचार