बहराइच मेगा कांटेस्ट : मिस बहराइच अनुष्का व मिसेज बहराइच बनीं प्रीति
मेट्रो म्यूजिक अकादमी के तत्वावधान में हुआ मेगा कांटेस्ट का आयोजन
बहराइच, अमृत विचार। मेट्रो म्यूजिक अकादमी के तत्वावधान में बीते मंगलवार की रात अस्पताल चौराहा स्थित एक लॉन के परिसर में मेगा कांटेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर मिस व मिसेज बहराइच का चयन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बालीवुड के मशहूर कारियोग्राफर वैभव घुघे रहे। कार्यक्रम अकादमी की डायरेक्टर सोनी श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ। संचालन अनुज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के दौरान सिगिंग, डांसिंग, किड्स माडलिंग, मिस व मिसेज बहराइच की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनुष्का मिश्रा को मिस बहराइच, प्रीति शुक्ला को मिसेज बहराइच, डांस में प्रथम स्थान श्रेष्ठा पटेल, द्वितीय स्थान जित्सी व तृतीय स्थान श्रृष्टि, सिंगिंग में नेहा तिवारी ने प्रथम व सत्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
.jpg)
वहीं किड्स माडलिंग प्रतियोगिता में आरव सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां उपविजेता के सार्थक गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनुज श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का है। इस मौके पर डा.रिजवाना, रचना कटियार, पूनम जैन, सीमा रस्तोगी, गिरजाशंकर जायसवाल, शमा परवीन, दीपा आनंद, माला श्रीवास्तव, पूजा, पूर्णिमा, रविराज, राज श्रीवास्तव, सम्मी सरदार, उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -कन्नौज : ओएचई में खराबी, डेढ़ घंटे बंद रहा कानपुर-फर्रुखाबाद रेलखंड
