बरेली: स्कूली वाहन सीज करने के बाद बच्चों को घर पहुंचाएंगे एआरटीओ
बरेली, अमृत विचार। स्कूली वाहनों की चेकिंग के लिए मंडल में 30 नवंबर से चार दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। चेकिंग के दौरान यदि किसी स्कूली वाहन को सीज किया जाएगा तो एआरटीओ को बच्चों को घर तक पहुंचाना होगा। अभियान का नोडल अधिकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को बनाया गया है।
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार से सोमवार तक अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुबह सात से शाम चार बजे तक स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग की जाए।
बरेली में गुरुवार को एआरटीओ जेपी गुप्ता, यात्रीकर अधिकारी मुन्ना लाल, शुक्रवार को बदायूं में एआरटीओ अंबरीश कुमार, यात्रीकर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति, पीलीभीत में शनिवार को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह और सोमवार को शाहजहांपुर में एआरटीओ एसबी पांडेय अपनी टीम के साथ चेकिंग करेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: टैक्ट्रर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक मौत, दो घायल
