मुरादाबाद: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार और एक बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत और तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बीती देर शाम दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा हो गया, जहां जीरो पॉइंट पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार और एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जबकि हादसे में एक बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया। वहीं मौके पर पहुंची एनएचएआई और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। साथ ही शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक, रामपुर में टांडा थाना के मुकुटपुर गांव का रहने वाला 32 वर्षीय रोहताश बुधवार शाम को 30 वर्षीय पत्नी मोनिका, 28 वर्षीय बहन सरिता और 22 वर्षीय साली मीनाक्षी के साथ मुरादाबाद में भोजपुर थाना इलाके के हटहट गांव में रिश्तेदार के घर पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। 

इस दौरान लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दलपतपुर जीरो प्वाइंट से मुरादाबाद की ओर मुड़ते समय दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवार उसमें फंस गए।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने लोहे के रॉड और कटर से दरवाजा तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। साथ ही एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने रोहताश और उसकी साली मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। 

जबकि रोहताश की पत्नी मोनिका, बहन सरिता और बाइक सवार घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही शवों का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया। उधर हादसे के बाद हाइवे की एक लेन पर लंबा जाम लग गया और मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया जा सका। जबकि हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सरिया-सीमेंट के व्यापारियों को ठगने वाले गैंग के सदस्य ने उगले राज

 
 

संबंधित समाचार