बरेली: ड्राइवरों की आंखें कमजोर, जोखिम में यात्रियों की जान
बरेली, अमृत विचार। यातायात माह के तहत बुधवार को चौकी चौराहा पर एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने ड्राइवरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। नेत्र परीक्षण में 11 चालकों में दृष्टि दोष और 10 चालकों का रक्तचाप बढ़ा हुआ मिला।
इससे पहले एसपी ट्रैफिक ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 600 वाहनों का चालान करके 6.80 लाख रुपये का शुल्क वसूल किया गया।
कार्यक्रम में एसपी यातायात ने डॉ. मयंक, डॉ. पारस जैन, नेत्र परीक्षण अधिकारी विशाल का बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद डॉक्टरों ने बीपी, कान और नेत्र परीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज की कई डिपो की बसों के 90 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 11 चालकों में दृष्टि दोष पाया गया। इनमें से दो चालक मोतियाबिंद से ग्रस्त मिले।
डॉक्टरों ने चालकों को ऑपरेशन कराने और चश्मा लगाने की सलाह दी। वहीं 10 चालकों का बीपी बढ़ा हुआ पाया गया। कार्यक्रम में पुलिस वाहन चालकों का भी नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें सभी की दृष्टि सही पाई गई।
टीएसआई बालेन्द्र कुमार, नन्दकिशोर, जगदीश जोशी, धर्मेश, सत्यप्रकाश पाण्डेय, कपिल कुमार राघव, एचसीटीपी विजय मलिक, राजेन्द्र कुमार, मोहित कुमार, आदेश कुमार, महिला आरक्षी ममता व रितेश उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: टैक्ट्रर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक मौत, दो घायल
