श्रीनगर अपमानजनक पोस्ट: एनआईटी और इस्लामिया कॉलेज में रोकी गयी शैक्षणिक गतिविधियां

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। श्रीनगर में अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और इस्लामिया कॉलेज में गुरुवार को शैक्षणिक गतिविधियों को रोक दिया गया । उन्होंने कहा कि एनआईटी श्रीनगर और इस्लामिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स हवाल में सभी शैक्षणिक गतिविधियां आज नहीं होंगी।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने कहा- केंद्र की सत्ता में आए तो राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में करेंगे लागू   

इस्लामिया कॉलेज कीे ओर से जारी नोटिस में कहा गया “ टी-सीरीज़ सहित सभी सेमेस्टर और आंतरिक परीक्षाओं का क्लासवर्क बंद रहेगा और 1 दिसंबर से पुनर्निर्धारित किया जाएगा।” बयान में कहा गया है कि तीसरे सेमेस्टर की बैकलॉग परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

कथित ‘अपमानजनक’ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गैर स्थानीय छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एनआईटी के छात्रों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया था और पुराने श्रीनगर में इस्लामिया कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही आरोपी छात्र के खिलाफ समुदायों के बीच धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - नारी, युवा, किसान और गरीब हैं सबसे बड़ी जातियां, इनका उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा: प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार