एकेटीयू: कई पाठ्यक्रमों के टॉप टेन छात्रों की संशोधित लिस्ट हुई जारी, दीक्षांत समारोह की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में संबद्ध संस्थानों के 16 विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले तीन छात्रों को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कान्स्य पदक दिया जाता है। इस क्रम में सत्र 2022-23 के अंतिम वर्ष के ग्रुपवार शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्रों की लिस्ट जारी की गयी थी।

लिस्ट पर आपत्ति और विसंगति के लिए 20 नवंबर तक ईमेल के जरिये सूचना देना था। छात्रों और संस्थानों की आपत्तियों की जांच के बाद विश्वविद्यालय ने अंतिम रूप से संशोधित टॉप टेन छात्रों की संशोधित लिस्ट जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में यह प्रक्रिया की जा रही है।

ये भी पढ़े:- लखनऊ विवि. में छात्रों ने लगाया अवैध फीस वसूली का आरोप, कुलपति से मिलने पहुंचे छात्र मुलाकात ना होने पर धरने पर बैठे

संबंधित समाचार