बरेली: राजस्थान में मजदूरी करने गया परिवार, खेत से काट लिए सभी पेड़, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। हाफिजगंज थाना क्षेत्र निवासी एक छात्र ने आज जिलाधिकारी और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने ही चाचा पर खेत से चोरी छुपे यूकेलिप्टस के पेड़ काट लेने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस मामले की जानकारी मिलते ही उसने हाफिजगंज थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें - बरेली: आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत

इसके बाद पीड़ित ने जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। दरअसल, मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के देशनगर गांव का है। जहां के रहने वाले कोमिल प्रसाद ने अपने बड़े बेटे छत्रपाल की पत्नी चंद्रकली के नाम दो बीघा खेत यूकेलिप्ट के पेड़ों सहित नाम कराया था। इसके बाद कोमिल प्रसाद अपने बड़े बेटे और बहू के साथ राजस्थान मजदूरी करने चले गए।

इस बीच बुधवार सुबह कोमिल प्रसाद के दोनों छोटे बेटों कृष्णपाल और सत्यपाल ने पुलिस से मिलकर उस खेत में खड़े करीब एक लाख रुपये कीमत के पेड़ों को चोरी-छुपे काट लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर गांव पहुंचे चंद्रकली के बेटा विजयपाल ने हाफिजगंज थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

लेकिन आरोप है हलका इंचार्ज उसे थाने में ही बैठाए रहे। इस बीच आरोपियों से मिलकर पुलिस ने लकड़ी भी बिकवा दी। जब थाना पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो खेत स्वामिनी चंद्रकली के बेटे ने आज जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बंद मकान में आ रहा हजारों का बिल, उपभोक्ता सही कराने के लिए लगा रहे चक्कर

संबंधित समाचार