रुद्रपुर: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर भड़के सिडकुल कंपनी के श्रमिक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की नामी गिरामी खाद्य उत्पाद कंपनी के श्रमिक अचानक भड़क गए और ठेकेदार पर वेतन नहीं बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शांतिपूर्वक ढंग से अपनी मांग करने का लिखित आश्वासन लिया। श्रमिकों ने चेताया कि यदि वेतन नहीं बढ़ाया गया तो आंदोलन जारी रहेगा।

गुरुवार को सिडकुल की उत्पाद कंपनी में ठेकेदारी प्रथा पर कार्य कर रहे बड़ी संख्या में श्रमिकों ने कार्य बहिष्कार किया और कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन व हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और लोकतांत्रिक व शांतिपूर्वक तरीके से कंपनी से दूर जाकर धरना देने की बात कही। जिस पर श्रमिक मान गए और लिखित आश्वासन के बाद पुन धरना शुरू कर दिया।

इस दौरान श्रमिकों का कहना था कि पिछले दस सालों से श्रमिक ठेकेदारी प्रथा के तहत काम कर रहे हैं। बावजूद अभी तक ठेकेदार ने मानदेय नहीं बढ़ाया। जिस कारण परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने आगाह किया कि यदि मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार, योगेश कुमार, शिव कुमार, राहुल सिंह, अरविंद कुमार, माया देवी, रोशनी, गीता देवी, कमलेश, पूजा रानी, धर्मवती, पल्लवी देवी, अन्नू देवी, कंचन आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार