विज्ञान विषय में सुधरेगी शैक्षिक गुणवत्ता, लखनऊ डायट पर 410 शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार : लखनऊ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे "विज्ञान किट का प्रभावी उपयोग" संबंधी प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हो गया।  प्रशिक्षण समन्वयक प्रवक्ता प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जनपद के उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को विज्ञान किट का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के 10 फेरों में कुल 410 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण डायट प्राचार्य अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विद्वान संदर्भ दाताओं के के त्रिपाठी,  शालिनी मिश्रा , सुनील तथा शालिनी सिंह के द्वारा संपन्न कराया गया। 

ये भी पढ़े:- अब औषधीय पौधों से महकेगा, लखनऊ में स्थापित राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान

 

संबंधित समाचार