पीलीभीत: साहब ने अतिक्रमण हटवाने भेज दिए सफाईकर्मी और व्यापारियों से हो गया विवाद, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत: साहब ने अतिक्रमण हटवाने भेज दिए सफाईकर्मी और व्यापारियों से हो गया विवाद, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे सफाई कर्मचारियों की व्यापारियों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि सफाई कर्मियों से अभद्रता की गई और धमकाया गया। इसे लेकर सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अंत में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। मामले को लेकर खलबली मची रही।

घटना गुरुवार की है। बताते हैं कि एसडीएम के आदेश पर नगर पंचायत के सफाई कर्मी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने गए थे। आरोप है कि कुछ व्यापारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद सफाईकर्मी एकत्र हुए और नगर पंचायत कार्यालय के बाद धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी गई।

अभद्रता करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद शाम को कर्मचारी थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि दोपहर करीब दो बजे वह दौलतपुर रोड पर अतिक्रमण हटवाने गए थे। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अभद्रता की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।  शिकायत करने वालों में सुनील, सचिन, राकेश, अमन, छत्रपाल, रजनीश, राकेश कुमार, बबलू, दीपू, शिव, शाहिद आदि थे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ठेकेदार का खेल- पुरानी ईंट लगाकर करा दिया प्लास्टर, अब होगी जांच