रायबरेली में स्कूल और टूरिस्ट बस की भिड़ंत में दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। शुक्रवार तड़के स्कूली बस और टूरिस्ट बस में जोरदार भिड़ंत से स्कूली बस के चालक और क्लीनर घायल हुए है। चालक को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित है। हालांकि एक बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सलोन मानिकपुर टेढ़वापुल के समीप दोनो बस गुजर रहे थे। हादसे का मुख्य कारण अभी नही ज्ञात हो सका है। दुर्घटना के दौरान पुलिस की मदद से स्कूली छात्र छात्राओं और टूरिस्ट बस की सवारियों को दूसरे वाहन से घर भेजवा दिया गया है। सीओ वंदना सिंह का कहना है कि घटना स्थल पर पुलिस भेजकर बच्चों और सवारियों को दूसरे वाहन से घर भेजवा दिया गया है।कानूनी व्यवस्था सम्बन्धी कोई दिक्कत नही है।घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : तेज रफ्तार ट्रक मकान में घुसा, चालक मौके से फरार

 

संबंधित समाचार