Etawah News: दो वाहन चोर असलहा समेत गिरफ्तार, पांच बाइकें बरामद, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में दो वाहन चोर गिरफ्तार।

इटावा में बसरेहर पुलिस ने दो वाहन चोरों को असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई।

इटावा, अमृत विचार। ग्वालियर बरेली हाईवे पर तड़के बाइक सवार सवार दो वाहन चोर असलहा सहित दबोच लिए। इनकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपी चुराई हुईं चार बाइकें और मिलीं। दोनों फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बाइकें बेचते हैं। एसएसपी संजय वर्मा ने सफलता पाने वाली बसरेहर थाना पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।             

थाना प्रभारी बसरेहर सनत कुमार फोर्स के साथ शुक्रवार को तड़के तीन बजे इस हाईवे पर लोहिया नहर पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सवा तीन बजे भदामई  पुल की ओर से आ रहे बाइक सवार पुलिस देखकर मुड़ने लगे लेकिन फोर्स ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया।

दोनों ने कस्बा बसरेहर के रिषभ यादव तथा गांव लुहिया खुर्द का सतीश जाटव नामपता बताया, फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक तथा तमंचा कारतूस बरामद हुए। कड़ी पूछताछ किए जाने पर यह बाइक दो दिन पहले रेलवे स्टेशन से चुराना बताते हुए अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पास ही में झाड़ियों में छिपी चोरी की चार बाइकें और बरामद हुईं।

इनमें अपाचे, हीरो डीलक्स, पेंशन आदि ब्रांड की है। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सस्ते दामों में बेचते हैं। रिषभ शातिर अपराधी है, इसके खिलाफ लूट, वाहन चोरी व अन्य संगीन अपराध के छह अभियोग पहले से दर्ज हैं। दूसरा इसके साथ जुड़कर अपराध कर रहा था। दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: अपने ही चार मासूम बच्चों की कर दी हत्या… हत्यारोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

संबंधित समाचार