लद्दाख में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं 

लद्दाख में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं 

लेह। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हालांकि, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर आया। इसका केंद्र सतह से 10 किलोमीटर नीचे 35.44 डिग्री अक्षांश और 77.36 डिग्री देशांतर में था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में कहीं से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें- 'महाराष्ट्र में 45 लोकसभा सीट जीतेगा सत्तारूढ़ गठबंधन', मुख्यमंत्री शिंदे का दावा