विश्व दिव्यांग दिवस पर 26 मेधावी दिव्यांग छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

विश्व दिव्यांग दिवस पर नौ श्रेणियों के 21 व्यक्ति/संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार देंगे मुख्यमंत्री

विश्व दिव्यांग दिवस पर 26 मेधावी दिव्यांग छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ, अमृत विचार। विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 26 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे, साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार भी देंगे। दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए विविध क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्ति, शासकीय विभाग, स्वशासी/स्थानीय निकाय, निजी क्षेत्र या स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 12 श्रेणियों के तहत राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाते हैं। नौ श्रेणियों में पात्र दिव्यांगजन के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। 

नौ श्रेणियों के तहत 21 व्यक्ति/संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हाईस्कूल में 80 प्रतिशत से अधिक और इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 मेधावी दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।विभाग की ओर विभिन्न स्टालों के माध्यम से प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा प्रमुख नड्डा को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा...