कासगंज: झांसा देकर करता रहा शोषण, अब दूसरे से रचा रहा शादी, एफआईआर दर्ज
पुलिस जांच में जुटी, फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं
कासगंज, अमृत विचार : फीस भरने और पढ़ाई का जिम्मा लेने के साथ ही धीमे धीमे छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। काफी समय से शोषण करता आ रहा है, लेकिन अब किसी और से शादी रचाने जा रहा है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पीड़िता ने कासगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में लिखा गया है कि वर्ष 2020 में उसने कंप्यूटर कोचिंग ज्वाइन की थी। ओम सांई कंप्यूटर सेंटर के शिक्षक मुनेश साहू ने उसकी गरीबी का हाल देखा तो फीस भरी और किताबें लाकर दी। वायदा किया कि पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाएगा। फिर धीमे धीमे प्रेमजाल में फंसा लिया और बीते जून माह में शहर के एक निजी होटल में शारीरिक शोषण किया और अवैध संबंध बनाए।
भरोसा दिया कि वह छात्रा से शादी करेगा। इसके बाद छात्रा एक परीक्षा देने लखनऊ चली गई। जब लौटकर आयी तो पता चला कि अब वह किसी और से शादी करने जा रहा है। इस पर छात्रा ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छात्रा की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। - सुधीर कुमार सिंह, इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें - कासगंज: अब स्कूलों के डाटा में दर्ज होगा नौनिहालों का ब्लड ग्रुप
