नैनीताल: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल में लगने वाले जाम से स्थानीय और पर्यटकों को निजात दिलाने को लेकर हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है। कोर्ट ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और शहर के आंतरिक मार्गों में अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में आई पुलिस ने तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्र में अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही शहर के बिरला रोड व जू रोड पर सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 28 वाहनों के नगद और 14 वाहनों के कोर्ट चालान किए।

साथ ही 41 वाहनों को टो करने की कार्रवाई की है। बताते चलें कि नैनीताल में पटरी से उतर रही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर हाईकोर्ट ने एसएसपी को शहर के लिए बेहतर यातायात प्लान लेकर कोर्ट में पेश होने के आदेश  दिए थे। जिसके बाद अब पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है।

संबंधित समाचार