Assembly Election Results 2023 : BJP की लीड पर कांग्रेस प्रवक्ता ने EVM पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी, तीन राज्यों में बीजेपी आगे

लखनऊ, अमृत विचार। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार सुबह से जारी है। मतगणना के रुझानों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस लीड कर रही है। हालांकि चुनाव नतीजे सामने आने से पहले ही कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जमीनी हकीकत पर लोग कांग्रेस के साथ है। लेकिन परिणाम में ईवीएम कुछ और बता रहा है। 

बता दें कि आज चार विधानसभा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव की मतगणना जारी है। वहीं चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने ईवीएम पर सवाल उठाया है।

5 - 2023-12-03T141812.504

उन्होंने कहा कि ईवीएम पर चिंतन करने की जरूरत है। सभी राजनैतिक दल चुनाव आयोग से इसको लेकर सवाल उठा चुके हैं। इस देश के लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा और विश्वास बना रहे। इसीलिए ईवीएम पर मंथन करने और इसे हटाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जमीन पर जनता का रुख और मंशा अलग है। लेकिन जब चुनाव की मतगणना शुरू होती है और परिणाम आते हैं तब ईवीएम कुछ अलग बोलती है। ऐसे में ईवीएम पर चिंतन करने की जरूरत है। इसे देश भी चाहता है और हम भी चाहते है।

ये भी पढ़ें -Assembly Election Results 2023 Live : राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ढहा कांग्रेस का किला, तेलंगाना ने लगाया 'मरहम', MP में फिर BJP सरकार

संबंधित समाचार