Assembly Election Results 2023 : BJP की लीड पर कांग्रेस प्रवक्ता ने EVM पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी, तीन राज्यों में बीजेपी आगे
लखनऊ, अमृत विचार। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार सुबह से जारी है। मतगणना के रुझानों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस लीड कर रही है। हालांकि चुनाव नतीजे सामने आने से पहले ही कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जमीनी हकीकत पर लोग कांग्रेस के साथ है। लेकिन परिणाम में ईवीएम कुछ और बता रहा है।
बता दें कि आज चार विधानसभा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव की मतगणना जारी है। वहीं चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने ईवीएम पर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम पर चिंतन करने की जरूरत है। सभी राजनैतिक दल चुनाव आयोग से इसको लेकर सवाल उठा चुके हैं। इस देश के लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा और विश्वास बना रहे। इसीलिए ईवीएम पर मंथन करने और इसे हटाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जमीन पर जनता का रुख और मंशा अलग है। लेकिन जब चुनाव की मतगणना शुरू होती है और परिणाम आते हैं तब ईवीएम कुछ अलग बोलती है। ऐसे में ईवीएम पर चिंतन करने की जरूरत है। इसे देश भी चाहता है और हम भी चाहते है।
