बरेली: आस्था के संगम में याद किए गए गुरु नानक देव जी, महाभोग में श्रद्धालुओं ने छका लंगर
बरेली, अमृत विचार। इफको पाल पोथन नगर में सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के पाठ में पहुंचकर इफको परिवार के सदस्यों ने माथा टेका और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पाठ रखा गया।
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी एवं सीमापुरी जी ने श्री गुरु नानक देव जी कीर्तन पाठ में पहुंच कर माथा टेका और पुष्प वर्षा कर इफको परिवार के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
कीर्तन ग्रंथि गुरमीत सिंह की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब को फूलों की पालकी से सजे वाहन पर सुशोभित करके पांच प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली। श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी एवं जत्थे कीर्तन में पुष्प वर्षा पवित्र ग्रंथ का भव्य स्वागत किया। प्रसिद्ध सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में महाभोग बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर छका। आस्था और श्रद्धा भाव के संगम में इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी, सीमापुरी ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद परोसा।
महाभोग के दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक एस.सी गुप्ता ,महाप्रबंधक वेंकट .एस. के महाप्रबंधक पी.वी.के.शास्त्री, महाप्रबंधक सत्यजीत प्रधान, महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा , संयुक्त महाप्रबंधक मुकेश खेतान, संयुक्त महाप्रबंधक हीरालाल, संयुक्त महाप्रबंधक अमित गुप्ता इफको ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार यादव जी, महामंत्री अनिल कुमार, इफको इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव महामंत्री, जितेंद्र कुमार सहित इफको के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।
ये भी पढे़ं- बरेली: सफाई का ठेका निरस्त....सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर गंदगी का घर
