बरेली: सफाई का ठेका निरस्त....सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर गंदगी का घर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सफाई का ठेका निरस्त होने के बाद शहर में रोडवेज बस अड्डों की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। रविवार को सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर कई जगह कूड़े के ढेर लगे नजर आए। इससे यात्रियों को परेशानी का सामान करना पड़ा। शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे हैं।

दरअसल, बस अड्डों पर सफाई करने वाली कंपनी का ठेका निरस्त हो चुका है। अधिकारी प्राइवेट लोगों से बस अड्डे पर सफाई का काम करा रहे हैं, मगर निजी कर्मचारी मनमाने तरीके से सफाई कर रहे हैं। इससे सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है।

पुराने बस अड्डे पर दिल्ली और बदायूं गेट से घुसते ही गंदगी के ढेर दिखे। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेताओं ने बताया कि सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर पहले एक एजेंसी से सफाई का काम कराया जाता था।

लेकिन अब एजेंसी का टेंडर पूरा होने के बाद कोई दूसरी कंपनी का नहीं रखा गया है। दोनों बस अड्डों पर गंदगी के बीच यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। एआरएम अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि जब उन्होंने चार्ज लिया था तब से ही कोई कंपनी सफाई का काम नहीं देख रही है। जिसके चलते प्राइवेट लोगों से सफाई करानी पड़ रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: भाजपा को आप से खतरा, लोकतंत्र बचाने को कर रहे जागरूक

 

 

संबंधित समाचार