Weather Forecast Kanpur: सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश… ठंड बढ़ी, लोग घरों में होने लगे पैक
कानपुर में बारिश होने से ठंड बढ़ी।
कानपुर में सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होने से ठंड बढ़ी है। ठंड के कारण लोग अपने घरों में ही पैक हो गए। बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकल रहे है।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होने से ठंड बढ़ी है। ठंड के कारण लोग अपने घरों में ही पैक हो गए। ऑफिस समेत अन्य बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकल रहे है। वहीं, बारिश के कारण सड़कों पर कही-कही सन्नाटा छाया है। शहर में हवा की सेहत फिर बिगड़ने के साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि से शहर में मौसम थोड़ा गर्म हो गया है।
अधिकतम पारा करीब एक डिग्री चढ़कर 26 डिग्री से ऊपर पहुंच गया, वहीं रात का तापमान भी 15 डिग्री है। मौसम वैज्ञानिक ठंड के मौसम में आए इस अचानक बदलाव से मंगलवार को भी हल्की बारिश होने के आसार जता रहे हैं। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर 200 के पार चला गया है। धूल और धुआं बढ़ने से पीएम 2.5 सूक्ष्म कणों की मात्रा भी मानक से कई गुना ज्यादा हो गई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: SP MLA Irfan Solanki कानपुर कोर्ट में हुए पेश… हाथ उठाकर बोले- इंसाफ होकर रहेगा
