रायबरेली: डलमऊ के महामंडलेश्वर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात, जिले के लिए उठाई यह मांग
डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ की ऐतिहासिक नगरी का जीर्णोद्धार एवं घाटों की मरम्मत कराए जाने को लेकर महामंडलेश्वर ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की है और घाटों एवं पौराणिक स्थल का जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की है।
बड़ा मठ डलमऊ के महामंडलेश्वर देवेंद्र आनंद गिरि ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने डिप्टी सीएम से मांग की कि धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार पर सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार के द्वारा डलमऊ के विभिन्न घाटों का नमामि गंगे योजना से जीर्णोद्धार भी कराया गया है लेकिन कुछ ऐसे घाट हैं जहां पर अभी भी काम होना बाकी है।
डलमऊ में विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेला लगता है, जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन आधे से अधिक घाट अभी भी कच्चे बने हुए हैं। इससे श्रद्धालुओं को खासी परेशानी होती है। महामंडलेश्वर ने बताया कि धार्मिक एवं पौराणिक नगरी होने के चलते यहां पर बड़ी संख्या में लोग भी आते हैं।
ऐसे में घाटों का सुंदरीकरण अति आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री से महामंडलेश्वर ने मांग की है कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बजट अवमुक्त कराकर घाटों का जीर्णोद्धार कराया जाए, इस पर उपमुख्यमंत्री ने महामंडलेश्वर श्री देवेंद्र आनंद गिरि को जल्द ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: विवाहिता से दुष्कर्म करने के आरोपी पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
