सुलतानपुर: विवाहिता से दुष्कर्म करने के आरोपी पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में किराये पर रह रही  विवाहिता के साथ सात माह पूर्व घर में घुसकर दुराचार कर वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी आकाश मौर्य पर सीजेएम ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

पीड़िता के वकील शेख नजर अहमद ने बताया आरोपी ने किराए के मकान में परीक्षा की तैयारी कर रही विवाहिता से 29 अप्रैल की रात घर में घुसकर असलहे के बल पर दुष्कर्म किया तथा वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करता रहा।

थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने के कारण पीड़िता ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने दुराचार, आईटी एक्ट व अन्य आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

यह भी पढे़ं: रायबरेली: बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

संबंधित समाचार