रायबरेली: बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

महराजगंज, रायबरेली। शादी समारोह से डीजे बजाकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है। 

क्षेत्र के मांझगांव जमुरंवा निवासी शिवा पुत्र देवीदयाल उम्र करीब 16 वर्ष व संदीप पुत्र रमेश को पूरे भगन मजरे पोखरनी निवासी डीजे संचालक राम पियारे ने रविवार शाम को फोन कर कस्बे में ही शादी समारोह में डीजे बजाने के लिए बुलाया था। दोनों युवक समारोह से डीजे बजाकर देर रात घर लौट रहे थे तभी हैदरगढ़ रोड स्थित केंद्रीय वाहन यार्ड पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम ने दोनों युवकों को सड़क पर घायल स्थित में बेहोशी की हालत में देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक शिवा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक संदीप को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा दिया जहां से उसकी हालत नाज़ुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

दोपहर बाद हो पाई मृतक की पहचान 

घटना के बाद सोमवार तड़के सुबह करीब तीन बजे युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद से ही स्थानीय पुलिस युवकों की पहचान व पते की तलाश में जुट गई। किसी तरह परिजनों तक जानकारी पहुंची तो दोपहर में मृतक शिवा के परिजन सीएचसी पहुंचे। तब तक उसका शव सीएचसी में ही रखा रहा। शिवा की मौत की जानकारी होते ही परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें: बहराइच: पिकअप वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार