Kanpur Suicide: 24 घंटे में व्यापारी समेत चार लोगों ने जिंदगी से किया अलविदा… परिवारों में मची चीख-पुकार
कानपुर में 24 घंटे में व्यापारी समेत चार ने जिंदगी से तोड़ा नाता।
कानपुर में 24 घंटे में व्यापारी समेत चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवारों में कोहराम मच गया।
कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर व्यापारी समेत चार लोगों ने जिदंगी से ऊबकर नाता तोड़ लिया। तीन लोगों ने फांसी लगाकर लगाकर जान दे दी तो वहीं युवक ट्रेन के आगे कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवारों में चीख पुकार मच गई। घटना के पीछे के अलग-अलग कारण सामने आए।
फजलगंज में फोटो कॉपी कैफे व्यापारी ने दी जान
पहली घटना- फजलगंज थानाक्षेत्र में दर्शनपुरवा के रहने वाले 26 वर्षीय रजत राठौर ने गुमटी और जरीब चौकी के बीच आउटर में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बहनोई अखिलेश ने बताया कि वह कैफे के साथ-साथ फोटो कॉपी की दुकान चलाते थे। पुलिस के अनुसार घर में रविवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद रजत ने घटना को अंजाम दे दिया। वहीं परिजन खुलकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे। मृतक रजत का एक भाई विपनेश भी है।
बर्रा में पत्नी के गम से अवसाद में युवक ने की आत्महत्या
दूसरी घटना -बर्रा थानाक्षेत्र में गुंजन विहार इलाके के रहने वाले 40 वर्षीय विजय अवस्थी ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पत्नी सोनी की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद पराग दूध डेयरी में तीन माह पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। पत्नी के गम में वह अधिक शराब पीकर अवसाद में रहने लगे थे। इसी कारण रविवार रात उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। सुबह उन लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई हरकत नहीं हुई। पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया तब जानकारी हुई।
चकेरी में तेज आवाज में टीवी चलाकर फंदे पर लटके
तीसरी घटना- चकेरी थानाक्षेत्र में केडीए कालोनी श्यामनगर रामपुर निवासी 50 वर्षीय अजय कुमार गौड़ ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर तेज आवाज में टीवी चलाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित कुमार ने बताया कि 20 वर्षों से वह पत्नी से अलग रह रहे थे। आए दिन अधिक शराब का सेवन करने लगे थे। इसके कारण अन्य परिजनों से झगड़ा होता था। थाना पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि रविवार को कमरे में झगड़ा होने के बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
रेउना में युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
चौथी घटना- रेउना थानाक्षेत्र में शंकरपुर की रहने वाली 20 वर्षीय ज्योति ने संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार देर रात करीब तीन बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रात में परिजनों ने फांसी पर शव को लटका देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। परिजन घटना के पीछे कारण नहीं बता सके हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: SP MLA Irfan Solanki कानपुर कोर्ट में हुए पेश… हाथ उठाकर बोले- इंसाफ होकर रहेगा
