Kanpur Weather Today: रिमझिम बरसात से गलियों के साथ घरों में भरा पानी... भीषण जाम लगने से लोग फंसे
कानपुर में रिमझम बरसात के कारण गलियों में पानी भरा।
कानपुर में रिमझम बरसात के कारण गलियों में पानी भरा। साकेत नगर बम्बुरहिया में घरों तक पानी भर गया। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोविंद नगर में पानी भरने से भीषण जाम भी लग गया।
कानपुर, अमृत विचार। सोमवार को शहर में मौसम ने करवट ली। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश से कई क्षेत्रों में हल्का पानी भर गया। जिसके बीच राहगीर परेशान रहे। गोविंद नगर, फजलगंज, जरीबचौकी में बरसात की वजह से जाम की लगा।
नंदलाल पर पानी भरने की वजह से निराला नगर तक वाहन रेंगते दिखे। साकेत नगर और बम्बुरहिया में घरों तक पानी चला गया। खोदाई वाले स्थानों पर तो समस्या और बढ़ गई। फिसलन की वजह से लोग गिरते-पड़ते रहे। लगातार पानी बरसने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को भी बारिश की संभावना है।
सोमवार सुबह से ही बादलों का डेरा था। दो बजे तक धूप नहीं निकली। इसके बाद अचानक बादल बरसना शुरू हो गए। धूप न निकलने की वजह से लोग पहले ही ठंड मेहसूस कर रहे थे।
लेकिन, पानी गिरने से राहगीरों की मुश्किल बढ़ गई। कई दोपहिया और साइकिल सवार तो रास्ते में ही पानी से बचने के लिए रुक गईं। खोदाई वाले स्थानों पर पानी की वजह से फिसलन हो गई। मेट्रो के कार्य की जगह पानी भर गया।
इसके साथ फूलबाग, स्टेशन रोड, माल रोड, नरोना मार्ग, सिविल लाइंस में भी सड़क पर पानी भरा दिखा। जिसके बीच लोग जूझते नजर आये। वहीं, कई क्षेत्रों में फिसलन ही वजह से दो पहिया वाहन गिरते पड़ते रहे
ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: 24 घंटे में व्यापारी समेत चार लोगों ने जिंदगी से किया अलविदा… परिवारों में मची चीख-पुकार
