अमित शाह ने CM स्टालिन को फोन कर चक्रवात से हुए नुकसान की ली जानकारी, हर संभव मदद का किया वादा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन को फोन कर चक्रवात मिचौंग से हुए नुकसान की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों में राज्य को पूरा समर्थन देने का वादा किया।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, टेलीफोन पर बातचीत के दौरान स्टालिन ने शाह को चक्रवात से हुए नुकसान और चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिलों में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के बारे जानकारी दी।

 स्टालिन ने गृह मंत्री को यह भी बताया कि राज्य सरकार और पुलिस अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ संयुक्त रूप से राहत कार्य में लगे हुए हैं।  स्टालिन ने शाह से राहत कार्यों के लिए राज्य में अतिरिक्त एनडीआरएफ कर्मियों को भेजने का भी आग्रह किया।

स्टालिन यह भी कहा कि चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद केंद्र सरकार से आवश्यक सहायता मांगी जाएगी। स्टालिन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए, शाह ने वादा किया कि केंद्र राहत कार्यों में राज्य सरकार को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में हार के बाद ईवीएम पर बोले दिग्विजय सिंह, चिप वाली कोई भी मशीन की जा सकती है हैक

संबंधित समाचार