Kanpur News: जिला जेल गेट की कैंटीन पांच माह बाद भी शुरू नहीं, आमजन को नहीं उपलब्ध हो रहा सस्ता भोजन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर जिला जेल गेट की कैंटीन पांच माह बाद भी शुरू नहीं।

कानपुर जिला जेल गेट की कैंटीन पांच माह बाद भी शुरू नहीं। कैंटीन शुरू नहीं होने से आमजन को सस्ता भोजन उपलब्ध नहीं हो रहा।

कानपुर, अमृत विचार। आमजन के लिए जेल के कैदियों और बंदियों के हाथों का बना खाना सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने पांच माह पूर्व जेल गेट पर कैंटीन बनवाई थी। इसके लिए जेल के बंदियों और कैदियों को शेफ ने प्रशिक्षण भी दिया था लेकिन पांच माह बाद भी कैंटीन चालू नहीं की जा सकी है। योजना थी कि कैंटीन का परिणाम अगर उत्साहजनक रहा तो प्रशिक्षित बंदियों द्वारा तैयार खाना पैक करके ई-कामर्स फूड डिलीवरी कंपनियों के जरिये घरों और आफिसों तक भेजा जाएगा जिससे अतिरिक्त आय होगी। 

जेल की रसोई में बंदी अपने साथियों का ही खाना बनाते हैं। जुलाई माह में जिलाधिकारी विशाख जी ने जेल का खाना आमजन के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए जेल गेट पर कैंटीन बनवाई थी। जरूरतमंदों को सस्ते खाने के साथ इसे बनाने वाले बंदियों को पारिश्रमिक भी मिलता रहेगा।

ये एक अच्छी पहल साबित हो सकती थी क्योंकि जेल में बंदियों के खाने के लिए पहले से ही बड़ी आटा चक्की, बड़ी रसोई, पीएनजी कनेक्शन की सुविधा है। जेल में बनी दाल, चावल, रोटी और सब्जी समेत अन्य पकवानों की सस्ती दर पर बिक्री आम लोगों को करने की योजना थी। पांच माह बीतने के बाद कैंटीन बनकर खड़ी है लेकिन अब तक शुरू नहीं हो सकी है। 

सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आमजन के लिए जल्द कैंटीन को चालू कराया जाएगा।- बीडी पांडेय, जेल अधीक्षक

ये भी पढ़ें- Kanpur News: हैलट अस्पताल में बनेगा तीन मंजिला मनोरोग विभाग, GSVM मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जगह की चिह्नित

संबंधित समाचार