लखनऊ: एलएलबी छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूले रुपये, मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार। महानगर कोतवाली में एलएलबी की छात्रा ने एक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर एक युवक ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रख उसकी आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके आधार पर आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो डिलीट किए जाने के एवज में आरोपी ने साथियों की मदद से छात्रा से 36 हजार रुपये भी वसूल किए।
वहीं, सरोजनीनगर में शादी से इंकार करने पर युवती का मोबाइल लेकर भागे सिरफिरे ने उसकी फोटोग्राफ एडिट कर परिचितों और रिश्तेदारों के पास भेज दी। हालांकि, दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
महानगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्र के मुताबिक, सी-ब्लॉक के एक अपार्टमेंट की रहने वाली युवती (22) एलएलबी की छात्रा है। लिखित शिकायत में छात्रा का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर राहुल कयाल की आईडी से उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। आरोपी ने छात्रा को बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है।
इसके बाद आरोपी ने छात्रा से शादी करने का वादा कर वीडियो कॉल पर उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। फिर आरोपी वीडियो के आधार पर छात्रा को ब्लैकमेल कर रुपये मांगने लगा। छात्रा ने कई बार प्रेम-सम्बन्ध का हवाला दिया, लेकिन आरोपी उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा। छात्रा का आरोप है कि राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 36 हजार रुपये वसूल किए। छात्रा कहना है कि आरोपी के कहने पर साथी सिद्धार्थ सिंह और मोहम्मद शकील अनवर उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सरोजनीनगर की रहने वाली युवती (25) ने झारखंड के जमशेदपुर निवासी राहुल निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
युवती का कहना है कि आरोपी उसका पूर्व से परिचित था। वर्ष 2017 में आरोपी पीड़िता से मिलने आया। इसके बाद आरोपी ने युवती से शादी करने का दबाव बनाया। इंकार करने पर आरोपी उसका मोबाइल छीनकर भाग निकला। फिर कुछ वर्ष बाद आरोपी पुन: युवती को परेशान करने लगा। विरोध किए जाने पर आरोपी ने उसकी फोटोग्राफ एडिट कर परिचितों और रिश्तेदारों के नंबर पर वाट्सएप कर दी। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
