प्रतापगढ़: अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति और बेटा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुण्डा/प्रतापगढ़। रिश्तेदार के घर से तिलकोत्सव में शामिल होकर पति व बच्चों के साथ घर लौट रही बाइक सवार महिला की अनियंत्रित ट्रैक्टर के टक्कर से मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा पति व बैठा बेटा घायल हो गए। मौत की खबर से परिजन बिलखने लगे। पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हथिगवां  के बेंती गांव निवासी राम गनेश मजदूरी का काम करते हैं, उनके मौसी के बेटे रामकृपाल की तिलक सोमवार को थी, जिसमें शामिल होने के लिए राम गनेश अपनी पत्नी अर्चना देवी व सात वर्षीय बेटे कृष्ण के साथ बाइक से गए हुए थे, जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राम गनेश अपनी पत्नी व बेटे को बाइक पर बैठकर घर मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे घर लौट रहे थे।

कुंडा जेठवारा मार्ग पर महेशगंज के अंजनीपुल के पास पीछे से आ रहे हैं, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कुंडा लाया गया। जहां पर चिकित्सक अर्चना देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि पति राम गनेश व सात वर्षीय बेटे किशन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मौत की खबर से परिजन बिलखने लगे।

अर्चना देवी का बेटा किशन, बेटी पूजा 14 मां की मौत से बेहाल हैं। सूचना पर पहुंची महेशगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ श्रवण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: बीईओ की डांट से आहत शिक्षक ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान, मान-मनौवल में डटा रहा सरकारी अमला

 

संबंधित समाचार