पीलीभीत: नौ साल की बच्ची को ले जाकर पिता मंगवाता था भीख, फिर करता नशे का शौक पूरा..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नौ साल की बेटी को घर से ले जाकर एक पिता भीख मंगवाता और फिर एकत्र किए गए रुपयों से नशे की लत पूरी करता। एक अधेड़ के हाथों बच्ची को बेचने की भी कोशिश की गई। पत्नी ने जानकारी होने पर विरोध जताया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। विवाहिता बेटी के साथ मायके में रह रही है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में पति समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एसपी के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में नसरीन ने बताया कि उसका निकाह 2011 में जफर हुसैन पुत्र मुजफ्फर हुसैन से हुआ था। उसके एक बेटी कुखदीजा नौ साल की है। पति समेत अन्य ससुराल वाले लंबे समय से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। इसके पूरा न होने पर मारपीट की जाती थी। करीब एक साल पूर्व वह पति के साथ अलग मकान लेकर रहने लगी। पति पुत्री को बिना बताए अक्सर ले जाया करता था।

बाद में जानकारी हुई कि पति नशे की लत के चक्कर में पुत्री को  बाहर लेजाकर बीमारी का बहाना बनाते हुए भीख मंगवाता। भीख मांगकर जुटाए गए रुपये से नशा कर लिया करता।

 इसका पीड़िता ने विरोध किया तो छह अक्टूबर की दोपहर 12 बजे पुत्री को घर से लेकर गया और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के हाथों बेचने की कोशिश की। पुत्री वहां से छूटकर आ गई और घटना बताई। ससुराल वालों से इसकी शिकायत की तो वह पति का पक्ष लेते हुए हमलावर हो गए। उस वक्त पुलिस से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

महिला का कहना है कि पति और जेठ उसकी बच्ची को बेचने की कोशिश कर करते सकते हैं। वह वर्तमान में मायके में रह रही है। ऐसे में सख्त कार्रवाई की मांग की।  मामले में पति जफर हुसैन, जेठ मतलूब, अयूब, महबूब , ससुर मुजफ्फर हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बाघ संरक्षण के दावे..आखिर कहां गुम हो गए हैं अमरिया के बाघ, ओम और त्रिशूल भी गायब?

 

संबंधित समाचार