लखनऊ: अधिक दाम पर खाद बेचने वाले दो दुकानदारों पर रिपोर्ट दर्ज
दोनों आरोपी दुकानदारों के लाइसेंस किए गए निरस्त
लखनऊ, अमृत विचार। मोहनलालगंज कोतवाली में निर्धारित रेट से अधिक दाम पर डीएपी बेचने वाले दो दुकानदारों पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। इलाके के कुछ किसानों की शिकायत पर अपर जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने 2 दिसम्बर को मोहनलालगंज के समेसी में छापा मारा था।
टीम को फसल सुरक्षा केन्द्र और जायसवाल खाद भंडार पर दुकानदार डीएपी के लिए निर्धारित रेट (1350 प्रति बोरी) से अधिक दाम किसानों से लेते मिले। ईपॉश मशीन और मौजूदा स्टाक में भी अंतर मिला।जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों से स्पष्टीकरण मांगा था।
जिलाधिकारी से निर्देश पर बुधवार को जायसवाल खाद भंडार के शिव कुमार व फसल सुरक्षा केन्द्र के साहबदीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनका लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीट ले गई ट्रैक्टर ट्राली, युवक की मौत
