मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की कटीं दोनों टांगे, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे स्टेशन मुरादाबाद यार्ड के पास शुक्रवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की दोनों टांगे कट गईं। जिससे वह तड़पने लगा। आरपीएफ की टीम ने उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पेपटपुरा कटघर क्षेत्र में ओमकार (27) का परिवार रहता है। वह रेलवे ट्रैक पर काम करता है। शुक्रवार सुबह वह घर से काम के लिए निकला था। काम के दौरान दोपहर वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घुटनों के पास दोनों टांगे कट गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने उसे अस्पताल में पहुंचाया। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल सुंदर लाल मीणा ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले अस्तित्व में आएगा विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों में खुशी

 

संबंधित समाचार