रामनगर: पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रामनगर, अमृत विचार। शुक्रवार को संस्थान कार्यालय में नंदपुर व लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने बंद पड़ी पेयजल ब्यवस्था पुनः शुरू किए जाने की मांग को लेकर जलसंस्थान कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी व पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह के नेतृत्व में बंद पड़ी पेयजल व्यवस्था को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ईई को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि ग्राम नंदपुर में पेयजल ओवर हैंड ट्रक की ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण दो दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके कारण नंदपुर लक्ष्मीपुर आदि के ग्राम वासियों को इसकी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उप प्रधान का कहना है कि कई बार फोन करने पर भी हमें कोई जवाब नहीं मिल पाया लाइनमैन से बात होने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
उनका कहना है कि हमारे द्वारा जल संस्थान के जेई से चार दिन का समय लिया है यदि समय रहते हैं वहां पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो जल संस्थान के खिलाफ उग्रआंदोलन किया जाएगा । उधर अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार द्वारा बताया गया कि ठेकेदार को इस समस्या के बारे में निर्देशित कर दिया है जल्द ही मोटर सही करा कर पेयजल सुचारू कर दिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा की जब तक मोटर को ठीक किया जाता है वहां टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान धीरेंद्र रावत ,मनप्रीत सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट, आंनद सिंह राणा,अनिता शर्मा, गीता रावत, विमला रावत, सुनीता रावत, इंदर रजवार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
