अल्मोड़ा: अब घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं पेंशनर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अब कोषागारों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पेंशनर घर बैठे ऑनलाइन अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। जिले के सभी कोषागारों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

जिले भर के विभिन्न तहसीलों में सरकारी विभागों के करीब 14,620 हजार से अधिक पेंशनर हैं। पूर्व में सरकार की ओर से पेंशनर्स को सुविधा दी गई थी कि जिस माह जो पेंशनर्स सेवानिवृत्त हुए है। उसी माह में उन्हें कोषागार में आकर अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।

इसके बाद सीएससी सेंटर और डाक विभाग में भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सुविधा दी गई। लेकिन अब पेंशनर्स को कोषागार या अन्य जगहों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन जीवित प्रमाण जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। कोषागार में आने वाले पेंशनर्स को भी मोबाइल ऐप या डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाणन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जो भी पेंशनर्स कोषागार कार्यालय पहुंच रहे हैं। उनका फिलहाल सत्यापन हो रहा है। साथ ही उन्हें मोबाइल ऐप के जरिए प्रमाणन के लिए कहा जा रहा है। सरकारी ऐप में जब पेंशनर अपना नाम, पता, आधार कार्ड, पीपीओ नंबर की प्रविष्टि करते हैं तो बायोमेट्रिक प्रविष्टियां खुल जाती हैं।

ऐप मोबाइल के फ्रंट कैमरे की बदौलत चेहरे, आंखों की बायोमेट्रिक एंट्री कर लेता है। फिर यह जीवन प्रमाणन डेटा सेंटर देहरादून के पास चला जाता है। जो सभी प्रविष्टियों की जांच के बाद स्वीकृति देता है। मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार ने बताया कि सभी कोषागारों को पेंशनरों को इस एप के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

संबंधित समाचार