प्रतापगढ़: सदर विधायक ने किसान सम्माननिधि के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भाजपा सरकार में किसानों व गरीबों को मिल रहा उनका हक: राजेन्द्र

प्रतापगढ़। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा  शुक्रवार को ग्राम पंचायत रामपुर प्रान में पहुंची। इस दौरान एलइडी टीवी पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियो ने पात्र ग्रामीणों से आवेदन पत्र लेकर योजनाओं के लिए पंजीकृत किया गया। 

शुभारंभ करते हुए सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार में गरीबों को जहां छत वहीं पात्र किसानों को किसान सम्माननिधि का लाभ दिया जा रहा है। उन्हें उनका हक ईमानदारी से मिल रहा है। गरीब मरीजो के फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ उन्हें मुक्त राशन भी दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार की अन्य सफल योजनाओ के विषय मे भी जानकारी दी।  

इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा किसान सम्माननिधि पा रहे किसानों को प्रमाण पत्र का भी वितरण की गया। इस दौरान भाजपा शिव विलास उमरवैश्य,पूर्व प्रधान अमित सिंह,लेखपाल राजेश पाण्डेय, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सुनील मौर्य, प्राविधिक सहायक मुकेश गंगवार, राजाराम वैश्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;-रायबरेली: लालगंज पुलिस की रिमांड को दीवानी मजिस्ट्रेट ने किया खारिज, मुलजिम को निजी मुचलके पर छोड़ा

संबंधित समाचार