रामपुर: नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट ट्रेन में टीटीई द्वारा दंपति से अभद्रता करने के मामले में सीनियर डीसीएम लखनऊ ने बैठाई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शुक्रवार को नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट ट्रेन में टीटीई ने दंपति से की थी अभद्रता, उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के कंप्लेंट इंस्पेक्टर को सौंपी मामले की जांच, दर्ज किए बयान

रामपुर/लखनऊ, अमृत विचार। नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट ट्रेन में टीटीई द्वारा महिला यात्री और उसके पति से अभद्रता करने के मामले में सीनियर डीसीएम लखनऊ ने जांच बैठा दी है। मामले की जांच कंप्लेंट इंस्पेक्टर (लखनऊ मंडल) को सौंपी गई है। शुक्रवार को पीड़ित के बयान भी दर्ज किए गए। माना जा रहा है कि टीटीई पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि यात्री शिवम शर्मा और उनकी पत्नी निवासी शाहजहांपुर ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली से शाहजहांपुर जाने के लिए नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12430) रात्रि 11.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन से पकड़ी थी। इस ट्रेन में यात्री ने 30 नवंबर को रामपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से 3 टियर एसी के दो रिजर्वेशन कराए थे, लेकिन वेटिंग अधिक होने के कारण उनकी सीट कंफर्म नहीं हुई थी।

इस वजह से पति-पत्नी नई दिल्ली से ट्रेन में खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। गाजियाबाद स्टेशन आते ही टीटीई ने टिकट मांगा था। जब यात्री ने उनको टिकट दिखाया तो टीटीई ने कहा कि सीट कंफर्म नहीं है। इसलिए आप डब्ल्यूटी (विद आउट टिकट) माने जाएंगे। टीटीई ने 1500 रुपये की डिमांड भी की थी। न देने पर यात्री और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की। गलत भाषा का इस्तेमाल भी किया।

इस बीच मुरादाबाद जंक्शन आते ही जबरदस्ती धक्के मारकर रात्रि 2:15 बजे पर स्टेशन पर उतार दिया। मामले को अमृत विचार ने गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका संज्ञान लेकर उत्तर रेलवे सीनियर डीसीएम (लखनऊ मंडल) रेखा शर्मा ने मामले की जांच बैठा थी। मामले की जांच कंप्लेंट इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप को सौंपी है। शुक्रवार को कंप्लेंट इंस्पेक्टर ने पीड़ित यात्री शिवम शर्मा के फोन पर बयान भी दर्ज किए। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया, मामले की जांच कंप्लेंट इंस्पेक्टर को सौंप दी है। टीटीई के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: कुलवीर सिंह अध्यक्ष, अनुराग बने महासचिव... 150 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

संबंधित समाचार