बरेली: 13 माह तक खुद के खर्च से पहुंचाया पुष्टाहार...अब भुगतान के लिए भटक रहीं समूह की महिलाएं
बरेली, अमृत विचार। जाफराबाद ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पुष्टाहार का भुगतान न मिलने से भटक रहीं हैं। महिलाओं ने 13 माह तक अपने खर्चे से पुष्टाहार को आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाया था।
बीएमएम से लेकर मिशन मैनेजर तक भुगतान के लिए गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकलने पर उन्होंने डीएम से शिकायत की है। अब जिला कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त काे भुगतान के लिए पत्र लिखा है।
दरअसल, 6 दिसंबर को आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के चांदपुर की राधिका स्वयं सहायता समूह में सचिव कुमकुम और सदस्य अनारकली की ओर से डीएम को सौंपे गए पत्र में कहा गया कि उन्हें बीएमएम (ब्लाक मिशन मैनेजर) ने आंगनबाड़ी केंद्र के पुष्टाहार वितरण का कार्य दे रखा है। उन्होंने ब्लॉक से उठाकर पुष्टाहार को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया था।दोनों लोगों ने 21 जनवरी 2021 से 22 फरवरी 2022 तक इस कार्य को किया, जिसमें खर्च को अपने पास से वहन किया, लेकिन इसके बाद भी अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया
उनका कहना है कि आलमपुर जाफराबाद की बीएमएम से भुगतान के लिए कई बार कहा, लेकन वह टाल मटोल कर रहे हैं। ब्लॉक के मिशन मैनेजर यशपाल और शिफा से भी शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं हाे सका। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पुष्टाहार उठान का पैसा लखनऊ से सीधे डीसी एनआरएलएम के पास जाता है। भुगतान क्यों नहीं किया गया, इसकी जानकारी नहीं है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त को पत्र लिखा गया है।
ये भी पढे़ं- राहत: एक नहीं अब विभाग को मिलीं 17 एंबुलेंस, सोमवार से होगा संचालन
