Hamirpur News: दूल्हे की निकासी के दौरान बेकाबू ट्रक ने बालिका को कुचला... मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में ट्रक के कुचलने से बालिका की मौत।

हमीरपुर में दूल्हे की हो रही निकासी के दौरान बेकाबू ट्रक ने बालिका को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

हमीरपुर, अमृत विचार। पौथिया में पड़ोसी युवक की शादी में हो रही निकासी के दौरान मजदूर मां के साथ गई चार साल की बालिका को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से शादी की खुशियां काफूर हो गईं। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने ट्रक को रोक चालक को दबोच लिया।

उधर, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने राठ हमीरपुर हाईवे में थाना ललपुरा के निकट जाम लगा दिया। जाम स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने राठ हमीरपुर हाईवे में स्पीड ब्रेकर बनवाने एवं परिजनों को राहत दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस बीच क़रीब दो घंटे तक हाईवे में आवागमन बंद रहा।

थाना ललपुरा गांव निवासी उमेश पुत्र विश्वनाथ की रविवार को कम्हरिया गांव में हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी है। इसी के चलते गांव की महिलाएं मंगल गीत गाते दूल्हे की निकासी करा रही है। निकासी में चंदू उर्फ चंद्रपाल की पत्नी कांती अपनी चार साल की बेटी कोमल के साथ निकासी कार्यक्रम में था।

तभी सुबह करीब 11 बजे निकासी के दौरान राठ हमीरपुर हाईवे पर ललपुरा गांव में कुम्हऊपुर मोड़ के आगे हमीरपुर से छानी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बच्ची आ गई। उसकी कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद खुशी का माहौल गमगीन में तब्दील हो गया। परिजनों में मातम छा गया। थाने के निकट हुई घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने ट्रक का पीछा कर रोक लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर गुस्साए ग्रामीणों राठ हमीरपुर हाईवे में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एडीएम, एसडीएम, सीओ सदर ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से लाभकारी योजनाओं का लाभ एवं अलग खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ ही स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि लाल दिवान ने बताया चंदू उर्फ चंद्रपाल ईंट भट्ठों मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। इसके चार पुत्री व एक बेटा है। कहा पंचायत की ओर से जो भी योजनाएं हैं इसका लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Banda Accident: तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर लोको पायलट समेत दो की मौत... परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

 

संबंधित समाचार