गोरखपुर: सीएम योगी ने बाबू चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- जाति के 'जहर' से हमेशा सावधान रहें!
गोरखपुर/लखनऊ। सीएम योगी रविवार को गोरखपुर में थे। इस दौरान सीएम योगी जिले के जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंच गए और यहां उन्होंने बांसगांव के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा के अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जाति का जहर ही देश की गुलामी का कारण बना था।
सीएम ने कहा कि कुछ लोग आज भी जाति के नाम पर हमारे समाज को बांटना चाहते हैं। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जाति के जहर को समाज में घोलने का गलत प्रयास कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना पड़ेगा। जातिवाद का यह जहर किसी के काम का नहीं है। इससे किसी का हित होने वाला नहीं है।
सीएम योगी ने जनता से कहा कि व्यक्ति कोई भी काम करे लेकिन राष्ट्र प्रथम की भावना सर्वोपरि होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यह ही भावना आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान डिग्री बांटने का अड्डा न बनें, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनकर उभरें।
विपरीत परिस्थितियों में लड़ना जानते थे बाबू चतुर्भुज सिंह: योगी
सीएम योगी ने बाबू चतुर्भुज की तारीफ करते हुए कहा कि बाबू चतुर्भुज सिंह में विपरीत परिस्थितियों से जूझने का नेचर था। वह वरिष्ठ समाजसेवी थे। सुख-दुख में प्रत्येक व्यक्ति के साथ हमेशा खड़े दिखते थे। वह सम और विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए जनता से जुड़े हुए मुद्दे को प्रखरता के साथ आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस कालखंड में सरकार का प्रोत्साहन कम था, उस समय बांसगांव क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना एक सपना था। योगी ने कहा कि उस समय जस्टिस केडी शाही के मार्गदर्शन में यहां पर बाबू चतुर्भुज सिंह जी ने इस कॉलेज की स्थापना के दायित्व को अपने कंधों पर ले लिया और देखते ही देखते यहां एक महाविद्यालय बन गया।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: अमेरिका व पेरिस के म्यूजियम जैसा होगा अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, जानिये और क्या-क्या होने जा रहा काम?
